Mon. Jul 21st, 2025

BJP MP: राम शंकर कठेरिया, टोरेंट कंपनी के ऑफिस में तोड़फोड़ मामले में 2 साल की सजा

बीजेपी संसद। यूपी के इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राम शंकर कठेरिया को आगरा कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। यूपी के आगरा कोर्ट में टोरेंट अधिकारी से मारपीट के मामले में भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने भाजपा सांसद को इस मामले में अब दो साल की सजा सुनाई है। यह पूरा मामला साल 2011 का बताया जा रहा है।

दरअसल, वर्ष 2011 में के नवंबर माह में साकेत मॉल में स्थित टोरेंट के कार्यालय में हंगामा हुआ था। इस दौरान तोड़फोड़ एवं मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया था। जिसके बाद इस पुरे मामले को लेकर टोरेंट अधिकारी ने भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि,मामले में शनिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता द्वारा पेश किए साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया को धारा 147, 323 के तहत दोषी पाया। कोर्ट ने सांसद को दो वर्ष करावास की सजा सुनाई। ऐसे में राम शंकर कठेरिया की सांसद सदस्यता समाप्त हो सकती है।

About The Author