बीजेपी सांसद बृजभूषण की बढ़ी मुश्किलें, अवैध खनन मामले में NGT करेगी जाँच

दिल्ली। महिला पहलवानों से कथित यौन शोषण मामले में सुर्ख़ियों में रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहा है । बृजभूषण सिंह की अब एक नए मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। सांसद पर लगे अवैध खनन के आरोपों की जांच के लिए NGT ने एक कमेटी की गठन की है। NGT की यह संयुक्त टीम सांसद पर लगे अवैध खनन के आरोपों की जांच करेगी।
पर्यावरण मंत्रालय, CPCB, गंगा मिशन और UPPCB की संयुक्त कमेटी बनाई गई है, NGT ने प्रदूषण अधिकारियों और डीएम गोंडा को जांच के आदेश दिया है। जांच टीम अवैध खनन और अवैध परिवहन से पर्यावरण को हुए नुकसान की जांच करेगी। NGT ने कमेटी को 7 नवंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
शिकायतकर्ता ने गोंडा के मझारथ, जैतपुर और नवाबगंज गांव में अवैध रेत खनन और हर रोज करीब 700 से ज्यादा ओवरलोड ट्रकों के चलने से सड़क और पुल को नुकसान पहुंचने का आरोप लगाया है।