Sun. Jul 6th, 2025

MP Election: चुनाव को लेकर बीजेपी नेता का बड़ा फैसला, यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेगीं चुनाव

MP Election 2023: शिवपुरी से बीजेपी की विधायक यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनके चुनाव नहीं लड़ने की वजह बताई है।

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव की तैयारियों से राजनितिक माहौल गर्म है। जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, राजनितिक पार्टियों में प्रचार की दौड़ लग रही है। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव नहीं लड़ने की पुष्टि की। उन्होंने कहा यशोधरा ने स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों से चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है।

गौरतलब है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट में 79 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इन दोनों लिस्ट में यशोधरा का नाम शामिल नहीं था। ऐसी चर्चा है कि उनकी जगह उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में पार्टी उतार सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

 

About The Author