Mon. Jul 14th, 2025

केजरीवाल पर भारी पड़ सकती है बीजेपी, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कर दिया बड़ा ऐलान

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा ऐलान किया है। भाजपा सांसद का कहना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता में आई तो फ्री बिजली, फ्री पानी और महिला का बसों में फ्री सफर जारी रहेगा।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। इसी बीच बीजेपी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। खबरों की मानें, तो BJP सांसद का कहना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो राजधानी में बिजली-पानी और महिलाओं का बसों में फ्री में सफर जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी। वहीं AAP ने इसे चुनावी जुमला बताया है।

दरअसल, बीजेपी सांसद और दिल्ली भाजपा की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने यह बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठकों के माध्यम से घोषणापत्र के लिए सार्वजनिक प्रतिक्रिया इकट्ठा करने की कवायद शुरू करेगी। सांसद ने आगे कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप नेता जनता को ‘गुमराह’ करने में लगे हुए है और ‘झूठा प्रचार’ कर रहे हैं कि अगर दिल्ली में अगली सरकार बनी तो बीजेपी मुफ्त योजनाएं बंद कर देगी।

खबरों की मानें, तो बिधूड़ी ने एक बयान में कहा कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद 200 यूनिट बिजली, 20,000 लीटर पानी और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी मुफ्त सुविधाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं बेहतर तरीके से प्रदान की जाएंगी और भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को लागू करने का निर्णय भी लिया जाएगा।

बिधूड़ी ने दावा किया कि दिल्ली में 40 फीसदी लोगों को साफ पानी नहीं मिलता है और उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की ओर से एकत्र किए गए 7,500 नमूनों में से करीब 2,500 सैंपल फेल हो गए हैं। उन्होंने आगे दावा किया कि दिल्ली सरकार की सब्सिडी के बावजूद, बिजली दरों पर ‘अनुचित’ अधिभार घरेलू के लिए ₹9 प्रति यूनिट और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए ₹17-18 था।

वहीं बीजेपी सांसद के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करने की आदत है, लेकिन ये सब चुनावी जुमले है।

About The Author