BJP leader Sana Khan Murder : लापता बीजेपी नेत्री सना खान की जबलपुर में हत्या, पति गिरफ्तार
BJP leader Sana Khan Murder : नागपुर की बीजेपी नेता सना खान की जबलपुर में हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि वो 2 अगस्त से लापता थी। वहीं, इस मामले में एक बड़ी जानकारी भी सामने आई है। सना खान के पति अमित साहू को इस हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
आरोपी ने हिरन नदी में फेंका था शव
सना खान की हत्या का आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू ने कबूल किया है कि उसने सना की हत्या करके शव को हिरन नदी में फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस शव ढूंढने की कोशिश कर रही है। इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
4 महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज
जानकारी मिल रही है कि 4 महीने पहले ही अमित के साथ सना ने कोर्ट मैरिज की थी। अमित महंगे शराब बेचने का अवैध धंधा करता था। उसके नाम शराब तस्करी और हत्या के कई आरोप हैं। 2 अगस्त को सना अमित से मिलने के लिए जबलपुर आई थी, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ था।