Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता की धारदार हथियार से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/9dcc3ba9-2b75-4f86-ab79-4ab164429d5d-1024x576.jpg)
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भाजपा नेता की हत्या की खबर सामने आयी है। जहाँ बीजेपी नेता की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है।
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को एक बार फिर नक्सलियों ने हत्या की एक घटना को अंजाम दिया है। जहाँ संदिग्ध नक्सलियों ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की हत्या कर दी है। पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह से लौटते समय उनपर संदिग्ध नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
बता दें कि मृतक तिराकपति कटला भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य व सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक रहे हैं। जिनकी नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी।
शादी से लौटते वक़्त किया हमला
खबर के मुताबिक, तिरुपति कटला शुक्रवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने बीजापुर से 25 किलो मीटर दूर तोयनार गये हुए थे।कटला शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी बीच नक्सलियों ने उन पर धारदार हथियार गर्दन व छाती पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नक्सली हमले से गंभीर रूप से घायल हुए तिरुपति को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।