Lok Sabha Elections 2024: BJP ने हारे हुए प्रत्याशियों की ली बैठक, बताया लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र

Lok Sabha Elections 2024: बैठक में भाजपा संगठन ने हारी हुई सीटों पर लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया।
Lok Sabha Elections 2024: रायपुर। भाजपा ने लोकसभा चुनाव योजना के तहत आज रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में पराजित प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में भाजपा संगठन ने हारी हुई सीटों पर लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया। वहीं क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने विधानसभा हारे प्रत्याशियों की बैठक ली। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि हारी हुई सीटों में लोकसभा जीतने की रणनीति पर चर्चा हुई है।
बता दें कि यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई। वहीं इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, महामंत्री संगठन पवन साय व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रेम प्रकाश पांडेय, शिवरतन शर्मा, सौरभ सिंह, कृष्ण मूर्ति बांधी, रंजना साहू, विक्रांत सिंह, सरला कोसरिया उपस्थित रहे।