Lok Sabha Election 2024: वरुण गांधी पर BJP की पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात
Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। माना जा रहा है कि वरुण गांधी की टिकट पार्टी लाइन से बाहर जाने, पार्टी का अनुशासन तोड़ने की वजह से कटी है।
Lok Sabha Election 2024 नई दिल्ली से : भाजपा के टिकट वितरण से स्पष्ट हो गया है कि सभी नेताओं को पार्टी लाइन के अंदर ही रहना होगा। पार्टी का अनुशासन तोड़ने वाले किसी भी नेता को बर्दाश्त नही किया जाएगा चाहे वह बड़ा हो या छोटा नेता।
भाजपा ने पीलीभीत क्षेत्र से वरुण गांधी का टिकट काट दिया
दरअसल, भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। माना जा रहा है कि वरुण गांधी की टिकट पार्टी लाइन से बाहर जाने, पार्टी का अनुशासन तोड़ने की वजह से कटी है। चर्चा है कि गांधी का टिकट काटकर भाजपा ने पार्टी के अंदर यह संदेश दिया है कि कोई भी नेता कितना भी बड़ा क्यों न हो पार्टी लाइन से बाहर बयानबाजी या अनुशासन तोड़ना सहन नही किया जाएगा। भाजपा सूत्रों के अनुसार सांसद वरुण गांधी ने कई बार पार्टी को असहज स्थिति में डाला। उन्होंने किसान आंदोलन, अग्नि वीर योजना, बेरोजगारी, महंगाई सहित कुछ अन्य मुद्दों पर पार्टी लाइन से अलग जाकर बयान दिया था। तब वरुण को पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने समझाया भी था। निर्देशित भी किया था कि जिन मुद्दों पर उनकी असहमति हो उसे व्यक्तिगत तौर पर पार्टी फोरम में उठाएं हर मुद्दे को सार्वजनिक रूप से बयानबाजी न करें। लेकिन वरुण गांधी नही माने। लिहाजा पार्टी को कड़ा फैसला लेना पड़ा। पहले तो चर्चा यह भी होते रही कि वरुण निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उन्होंने बुधवार शाम को स्पष्ट कर दिया कि वे पीलीभीत से चुनाव नही लड़ेंगे। गौरतलब है कि वरुण की माता पूर्व मंत्री, वर्तमान सांसद मेनका गांधी को सुल्तानपुर की उनकी सीट से फिर टिकट भाजपा ने दिया है।