BJP का दावा- बंगाल में भी हुई मणिपुर जैसी घटना, बर्बरता के बारे में बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगीं सांसद लॉकेट चटर्जी

BJP on Bengal Violence: मणिपुर में दो जनजातीय महिलाओं के साथ जो कुछ हुआ, उस पर पूरे देश में बवाल मचा है। मामले को राज्य सरकार गंभीरता से लेकर हुए तेजी से कार्रवाई भी कर रही है। हालांकि इस बीच मणिपुर केस को लेकर देश में राजनीति भी जमकर की जा रही है।

ममता बनर्जी सरकार को घेरा
विपक्ष, बीजेपी पर हमलावर है। तो वहीं बीजेपी भी विपक्ष पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगा रही है। बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष मणिपुर हिंसा पर तो खूब बवाल मचा रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान महिलाओं के साथ जो बर्बरता हुई उस पर चुप्पी साधे हुए है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोईं सांसद
शुक्रवार को इस मुद्दे पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान लॉकेट चटर्जी भावुक हो गई और कैमरे के ही सामने ही फूट-फूटकर रोने भी लगीं।

‘हम लोग भी महिला हैं…’
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने दावा किया कि पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के कपड़े उतारे गए थे और उनसे साथ छेड़छाड़ हुई। इस घटना का कोई भी वीडियो वायरल नहीं हुआ है क्योंकि कोई उसे रिकॉर्ड नहीं कर सका। छेड़छाड़ से पहले टीएमसी के गुंडों ने उसके सिर पर बंदूक भी तानी थीं। चटर्जी ने आगे कहा, “बंगाल में एक के बाद एक घटना घट रही है मगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला होने के बाद भी चुप हैं। आप बताइए हम लोग कहां जाएंगे। हम लोग भी महिला हैं और हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों को बचाया जाए। मणिपुर की बेटी भी देश की बेटी है, पश्चिम बंगाल भी देश में हीं है।” यह कहते हुए बीजेपी सांसद भावुक होते हुए रोने लगती हैं।

वहीं पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी ममता सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बंगाल में कुछ दिन पहले पंचायत चुनाव में जो हिंसा हुई वह सबको पता है। ये हिंसा पश्चिम बंगाल की राजनीति के साथ बहुत वर्षों से जुड़ी हुई हैं। पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के दौरान अब तक 57 लोगों की मौत हुई। कई दुकानों को दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया।

‘बंगाल में जो हुआ, वो मणिपुर की घटना से कम नहीं…’
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि मणिपुर की घटना दुःखद है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए, लेकिन बंगाल में बीजेपी महिला कार्यकर्ता के साथ जो हुआ, वह मणिपुर की घटना से कम नहीं है। बंगाल के दक्षिण पांचला में भाजपा की महिला सदस्य को पंचायत चुनाव लड़ने के कारण निवस्त्र करके घुमाया गया। फर्क बस ये है कि इसकी कोई वीडियो नहीं है। क्योंकि ममता बनर्जी की पुलिस और गुंडे किसी को भी वीडियो नहीं बनाने देते।”

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews