Lok Sabha : राजस्थान में BJP ने 8 जिलाध्यक्ष बदले, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
![lok sabha :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/8837b147-6950-4519-aee7-af655c684995-1024x576.jpg)
lok sabha :
Lok Sabha : BJP ने राजस्थान में 8 जिला अध्यक्षों को बदल दिया है। जारी की गई लिस्ट में लोकसभा बिरला गुट के नेताओं को जगह दी गई है।
Lok Sabha : जयपुर : राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने 8 जिला अध्यक्षों को बदल दिए हैं। आज गुरुवार सुबह जारी हुई लिस्ट में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को जगह दी गई है। इससे पहले 2 मार्च को बीजेपी ने राजस्थान में नई कार्यकारिणी का ऐलान किया था, जिसमें 30 नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष बनाया गया था। इस बदलाव के 5 दिन बाद ही अब झुंझुनूं, सीकर, टोंक, डूंगरपुर, कोटा शहर, कोटा देहात, बूंदी और बारां के जिलाध्यक्ष बदल दिए गए हैं।
बता दें कि बीते 5 मार्च को हाल ही में 34 जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई थी। जिनमें राजे गुट के नेता शामिल नहीं है। इसी के चलते 48 घंटे के अंदर झुंझुनूं, सीकर, टोंक, डूंगरपुर, कोटा शहर, कोटा देहात, बूंदी और बारां के जिलाध्यक्ष बदल दिए गए।
इन नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी
जारी किये गए आदेश के अनुसार, झुंझुनूं के नए बीजेपी जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी होंगे। जबकि सीकर में वसुंधरा गुट के कमल सीकवाल को बीजेपी ने नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। दूसरी तरफ टोंक में अजीत मेहता को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह डूंगरपुर में वसुंधरा गुट के हरीश पाटीदार को बीजेपी ने जिलाध्यक्ष बनाया गया है। कोटा शहर में बिरला गुट के राकेश जैन, कोटा देहात में बिरला गुट के प्रेम गोचर और बूंदी में बिरला गुट के सुरेश अग्रवाल को बीजेपी ने नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं बारां में राजे गुट के नन्दलाल सुमन को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।