Politics : “गुंडा” शब्द पर भूपेश- सुशील को बृजमोहन ने भेजा मानहानि का नोटिस, माफी नहीं मांगने पर परिवाद दायर करेंगे
Politics :
Politics : बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मानहानि का नोटिस भेजा है
Politics : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला को ; पूर्व मंत्री, Politics रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने मानहानि का नोटिस भेजा है।
अपने अधिवक्ता राजकुमार शुक्ल के जरिए भेजे गए नोटिस में अग्रवाल ने, राजधानी रायपुर में घटित एक घटना को लेकर आए बयानों को मानहानि कारक करार दिया है। जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है। उन्होंने ततसंबंध में हफ्ते भर के अंदर माफी मांगने और माफी न मांगने की स्थिति में मानहानि का परिवाद, रायपुर न्यायालय में दाखिल करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 9 नवंबर 2023 की शाम 6 बजे के करीब बृजमोहन अग्रवाल बैजनाथ पारा में जनसंपर्क कर रहे थे। उसी बीच उनके साथ कुछ लोगों ने धक्का मुक्की कर मारपीट की और कालर पकड़कर गला दबाने की कोशिश की। इस घटना के तत्काल बाद अग्रवाल समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव किया। रात 12:00 बजे तक एफआईआर होने तक थाने में धरना देकर बैठे रहे थे। पुलिस ने दूसरे दिन यानी 10 नवंबर घटना की रिपोर्ट लिखीऔर एक युवक को गिरफ्तार किया। इस पर शहर की राजनीति गरमा गई और सत्ता पक्ष- विपक्ष की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था।
बहरहाल अग्रवाल ने घटना के संदर्भ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान एवं कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील शुक्ला की प्रतिक्रिया को मानहानि कारक माना है। और अपने अधिवक्ता राजकुमार शुक्ल के जरिए विगत 13 नवंबर 23 को मानहानि का नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर लिखित में माफी मांगने की बात कही है। अन्यथा की स्थिति में मानहानि के लिए परिवाद सक्षम न्यायालय रायपुर में प्रस्तुत करेंगे। जिसका खर्चा एवं परिणाम का उत्तरदायित्व सीएम भूपेश बघेल व सुशील शुक्ला का होगा।
(लेखक डॉ.विजय )

