भाजपा ने की त्रिपुरा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा, बंगाल में शहीद की पत्नी को बनाया उम्मीदवार

त्रिपुरा। राज्य के दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी विधानसभा से भाजपा ने शहीद की पत्नी तापसी राय को उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।

भाजपा ने त्रिपुरा के बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए तफज्जल हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बिंदु देबनाथ को त्रिपुरा बीजेपी ने धनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार चुना है। बॉक्सनगर और धनपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 5 सितंबर को होंगे। वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी।

पिछले चुनाव में 2023 में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सैमसुल हक ने भारतीय जनता पार्टी के तफजल हुसैन को 4849 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज किया था। पार्टी ने एक बार फिर से बॉक्सनगर से भाजपा उम्मीदवार तफज्जल हुसैन पर विश्वास जताया है

दूसरी सीट, धनपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा ने बिंदु देबनाथ को उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि स्थानीय होने के नाते बिंदू देबनाथ को क्षेत्र के लोगों की चिंताओं और आकांक्षाओं की गहरी समझ है।

बॉक्सानगर के सीपीआई-एम विधायक समसुल हक के निधन और धनपुर में पहले से निर्वाचित भाजपा प्रतिनिधि के इस्तीफे के कारण ये उपचुनाव आवश्यक हो गए हैं। कुल 93,234 पात्र मतदाताओं के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की उम्मीद है। चुनावी प्रक्रिया बॉक्सनगर में 51 मतदान केंद्रों और धानपुर में 59 बूथों पर होगी।

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी (अजा) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। आतंकी हमले के शहीद जगन्नाथ राय की पत्नी तापसी को भाजपा ने टिकट दिया है। जगन्नाथ राय चार साल पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। तृणमूल और माकपा भी उम्मीदवार का एलान कर चुके हैं। भाजपा विधायक के निधन होने से यह सीट खाली हुई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews