Sun. Dec 21st, 2025

Bird Flu: देश के चार राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, अलर्ट रहने के दिए निर्देश

Bird Flu:

Bird Flu: अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत के चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं।

Bird Flu रायपुर। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत के चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। इसके चलते केंद्र सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशालय और पशुपालन मंत्रालय ने तमाम राज्यों से सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखने के लिए कहा है।

इसी तारतम्य में एंटी वायरल दवाएं,पीपीई किट और मास्क का तत्काल भंडारण करने का निर्देश भी दिया गया है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और पशुपालन और डेयरी विभाग के इस संयुक्त निर्देशों में राज्यों से कहा है कि घरेलू पक्षियों, मुर्गियों की असामान्य मौत पर निगरानी रखी जाए। इसके अलावा केंद्र ने बूचड़खाने, पोल्ट्री फार्म के साथ सीवेज और जल निकायों की जांच के भी आदेश दिए हैं।

इन चार राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई

देश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, महाराष्ट्र के नागपुर, केरल के अलप्पुझा, कोट्टायम और पथानामथिट्टा के अलावा झारखंड के रांची जिले के पॉल्ट्री फार्म में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पोल्ट्री फार्मों में सुरक्षा के कड़े उपाय किये जायें

उपरोक्त हालातो को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने केंद्रीय निर्देश पर तमाम जिलों के जिलाधीशों से समस्त सरकारी, निजी अस्पतालों को अलर्ट रखने, दवाएं, किट मास्क का भंडारण करने, बूचड़खानों पोल्ट्री फॉर्म, सीवेज, जल निकायों की जांच के आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया है। इसके साथ ही पशुओं,पक्षियों की असामान्य मौतों पर निगरानी रखने सूचित करने का भी आदेश दिया है।

(लेखक डा.विजय)

About The Author