Sun. Jul 20th, 2025

Bilaspur News: इलाज के दौरान कैदी सिम्स से फरार, सेंट्रल जेल में अलग-अलग मामलों पर सजा काट रहा था कैदी

Bilaspur News: अस्पताल से प्रहरी को चकमा देकर एक कैदी फरार हो गया है। जेल प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा को चकमा देकर सिम्स हॉस्पिटल के वार्ड से हथकड़ी काटकर कैदी भाग गया।

Bilaspur News: सरकारी अस्पताल से प्रहरी को चकमा देकर एक कैदी फरार हो गया है। जेल प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा को चकमा देकर सिम्स हॉस्पिटल के वार्ड से हथकड़ी काटकर कैदी भाग गया। कैदी सरफराज अहमद उर्फ लवी, जो कि नूरानी चौक राजा तालाब रायपुर, सेंट्रल जेल में अलग-अलग मामलों की सजा काट रहा है।

जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल का बंदी सरफराज अहमद उर्फ लवी नूरानी चौक राजा तालाब रायपुर निवासी बुधवार की सुबह जेल प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा को चकमा देकर सिम्स हॉस्पिटल के वार्ड से हथकड़ी काट कर फरार हो गया। जेल प्रबंधन की माने तो कैदी अहमद मानसिक रूप से बीमार था और उसके बाए हाथ की छोटी उंगली में चोट थी। जिसके कारण उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था। इधर घटना के कुछ देर बाद ही जेल के अफसरों को इस बात की जानकारी लगी और प्रहरी पैकरा को लापरवाही बरतने के आरोप में जेल अधीक्षक सस्पेंड ने कर दिया।

About The Author