Bijapur News: भाजपा नेता अजय सिंह गिरफ्तार,आदिवासी युवक के साथ गाली-गलौज पर कार्रवाई
Bijapur News: बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में आदिवासी युवक के साथ गाली-गलौच सहित अभद्र व्यवहार करना भाजपा नेता और युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह को महंगा पड़ा।
Bijapur News रायपुर। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में आदिवासी युवक के साथ गाली-गलौच सहित अभद्र व्यवहार करना भाजपा नेता और युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह को महंगा पड़ा। मामले के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया है कि पहली जुलाई से लागू नई भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं सहित आदिवासी उत्पीड़न अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की गई है। उन्हें दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश करने के बाद अजमानतीय अपराध होने के कारण जेल भेज दिया गया। अजय सिंह ने 16 जुलाई को बीजापुर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई दिनेश चंद्राकर को जातिगत गाली-गलौज देते हुए जान से मारने और क्रेसर प्लांट में रखी मशीनों को जलाने की धमकी दी। जिसकी शिकायत भैरमगढ़ थाने में 24 जुलाई को गई थी। 2 दिन पूर्व ही सर्व आदिवासी समाज ने अजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग करने हेतु जिलाधीश कार्यालय का घेराव किया था।
क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने भी पत्रकार वार्ता ले अजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अजय सिंह पर शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों को डराने -धमकाने का भी आरोप है। सर्व आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग की थी। अजय सिंह और जिलाधीश अनुराग पांडेय के मध्य मोबाइल पर तीखी बहस हुई थी, जो वायरल होते ही सुर्खिया बना था।