Bijapur News: सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, बीजापुर से 4 नक्सली गिरफ्तार
![Bijapur News:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-31-at-10.48.23-AM-1024x576.jpeg)
Bijapur News रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Bijapur News रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने गंगालूर थानाक्षेत्र में अंडरी गांव के जंगल में तीन नक्सलियों, भीमा कारम ऊर्फ डुम्मा (37), जोगा कलमू ऊर्फ बेटिया (27) और सुक्कू कारम उर्फ सन्नू (30) को तथा ईलमिड़ी थाना क्षेत्र में एक नक्सली गणपत पोडियम (32) को गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 28 जुलाई को डीआरजी और गंगालूर थाने के संयुक्त दल को पीड़िया, मुतवेंडी और अंडरी गांव की ओर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि यह दल जब अंडरी गांव के करीब पहुंचा, तब उसने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को पकड़ लिया।
पुलिस की टीम पर किया था हमला
अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए नक्सली पिछले साल 30 दिसंबर को गंगालूर थाना क्षेत्र के कावड़गांव पीडिया के जंगल में विस्फोट कर पुलिस टीम को निशाना बनाने की घटना में शामिल थे। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने आज इलामिडी थाना क्षेत्र में एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली गणपत भंडारपाल गांव में मुखबिरी के संदेह में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था।
सोमवार को 14 नक्सलियों ने किया था आत्मसर्मण
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. आपको बता दें कि सोमवार को बीजापुर जिले में ही 14 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. सरेंडर करने वाले 14 नक्सलियों में से एक के सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसर्मण करने वाले नक्सलियों ने बताया था कि वह माओवादी विचारधार से परेशान होकर नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर सामान्य जिंदगी जीना चाहते हैं।बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। सुरक्षाबल के एनकाउंटर में कई नक्सली मारे गए हैं। वहीं, कई नक्सलियों ने आत्मसर्मण किया है।