बीजापुर: सुरक्षाबल और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़, कैंप छोड़ भागे नक्सली, 3-4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबल ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद किए हैं। इस दौरान 3-4 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह बीजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईसुलनार के जंगल में जवानों को प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन अन्तर्गत कंपनी नम्बर 2 कमाण्डर वेल्ला मोड़ियाम, डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सचिव दिनेश मोड़ियम, डीव्हीसीएम भास्कर, एसीएम वर्गीश एवं 40-50 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।
कैंप छोड़ भागे नक्सली –
सूचना मिलते ही जवान सर्चिंग के लिए निकल पड़े। इस दौरान ईसुलनार के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली कैंप छोड़कर वहां से भाग गए। कैंप में रखे सामान को बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, सर्चिंग कार्रवाई में टिफिन बम 1, कार्डेक्स वायर 20 मीटर, फ्यूज वायर 15 मीटर, डेटोनेटर-4, जिलेटिन 8 नग, बैटरी 12 नग, सोलर प्लेट, पिटठू बैग मय मैगजीन पोच 02 नग, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।