Bihar Holiday Calendar: नीतीश कुमार ने अपडेट किया हॉलिडे कैलेंडर, रामनवमी – रक्षाबंधन आदि पर छुट्टी नहीं

Bihar Holiday Calendar: नया कैलेंडर जारी होने के बाद भाजपा भड़क गई और नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

Bihar Holiday Calendar: पटना। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने साल 2024 की छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें रामनवमी और रक्षाबंधन की छुट्टी खत्म कर दी गई है, जबकि ईद और बकरीद पर तीन दिन स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद राजनीति भी शुरू हो गई है और भाजपा ने एक वर्ग विशेष को खुश करने का आरोप लगाया है।

स्कूलों में जन्माष्टमी और शिवरात्रि की भी छुट्टी खत्म
नए कैलेंडर के अनुसार, बिहार में जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, रामनवमी, शिवरात्रि, तीज, वसंत पंचमी और जीवित्पुत्रिका के अवसरों पर अब छुट्टी नहीं रहेगी। वहीं, ईद और बकरीद के लिए तीन-तीन दिन, तो मुहर्रम पर दो दिन की छुट्टियां दी गई हैं।

सोमवार, 27 नवंबर को नया अवकाश कैलेंडर जारी किया गया। नए कैलेंडर के मुताबिक, शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। शिक्षकों को 60 दिन की छुट्टी में से 38 दिन स्कूल आना होगा और साल में केवल 22 दिन ही छुट्टी दी जाएगी।

भाजपा ने लगाया तुष्टिकरण का आरोप
नया कैलेंडर जारी होने के बाद भाजपा भड़क गई और नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
अश्विनी चौबे ने एक्स हेंडल पर लिखा, “तुष्टिकरण के सरदार-बिहार के कुर्सी कुमार”, एक बार फिर चाचा-भतीजे की सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आया। एक तरफ स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई जा रही हैं,वहीं हिंदू त्योहारों में छुट्टियां खत्म की जा रही हैं। लानत है वोटबैंक के लिए सनातन से घृणा करने वाली सरकार को।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami