Sun. Nov 2nd, 2025

BIHAR ELECTION : तेजस्वी यादव ने सामने रखा सरकार बनने पर आगे का रोडमैप

BIHAR ELECTION : जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के गिरफ्तार होने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के लोग ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं.इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. 14 तारीख को चुनाव का रिजल्ट आएगा. 18 तारीख को शपथ ग्रहण होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

BIHAR ELECTION : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि जिस प्रकार से घटना हुई है और इसे अंजाम दिया गया है, ये तो होना ही था स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी बिहार आ रहे हैं. रोहतास में, आरा में पिता पुत्र की हत्या कर दी गई. लगातार बिहार में महाजंगल राज की स्थिति बनी हुई है. कोई ऐसा दिन नहीं जब बिहार में गोलियां ना चल रही हों. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये प्रधानमंत्री जी को नहीं दिखता है.

तेजस्वी ने कहा कि आप सब लोगों को बता देना चाहते हैं कि महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 14 तारीख को चुनाव का रिजल्ट आएगा. 18 तारीख को शपथ होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे किसी भी जाति या धर्म का अपराधी हो. बीच में खरवास आता है, इसी में तेजस्वी यादव सभी अपराधियों को जेल भेजने का काम करेगा. इन सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये स्पष्ट है एकदम कि इस बार हमारी सरकार जनता बिहार में बनाने जा रही है.

फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी रोड शो करने आ रहे हैं. ये फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में ऐसा नहीं होने वाला है. इनके एनडीए को लोग कह रहे हैं कि एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. 11 साल प्रधानमंत्री रहते इन्होंने पूरे देश में नौकरी नहीं दी. अब बिहार में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देंगे. तेजस्वी ने कहा कि इस बार इनका जुमला चलने वाला नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के लोग ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं.

About The Author