Thu. Nov 13th, 2025

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में वोटिंग जारी, PM मोदी बोले- NDA को अभूतपूर्व बहुमत मिलने जा रहा

Bihar Election Voting 1st Phase : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आज गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इस फेज में राज्य की कुल 121 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है जिसमें कई दिगग्जों की किस्मत दांव पर है।

Bihar Election Voting 1st Phase Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को राज्य की 121 सीटों पर वोटिंग होगी और मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, 122 सीटों पर चुनाव का आयोजन 11 नवंबर को होगा। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम 14 नवंबर को जारी किया जाएगा। पहले चरण के मतदान में कई दिगग्जों की किस्मत दांव पर है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच अब से वोटिंग शुरू हो गई है।

पीएम मोदी ने दिया जंगलराज के दौरान बिहार में विकास का रिपोर्ट कार्ड

अररिया में नरेंद्र मोदी – आज आपको एक आंकड़ा दूंगा. ये आंकड़ा है जीरो, शून्य.. ये जंगलराज के दौरान बिहार में हुए विकास का रिपोर्ट कार्ड है

  • आपके वोट की बहुत बड़ी ताकत होती है- नरेंद्र मोदी

    अररिया में नरेंद्र मोदी- आपके वोट की बहुत बड़ी ताकत होती है. आपके दादा दादी, नाना नानी इनके एक वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की भूमि बनाया.. फिर 90 का दशक आया. आरजेडी के जंगलराज ने हमला कर दिया

    मतदान सुचारू रूप से हो रहा है- पटना डीएसपी अनु कुमारी

    पटना डीएसपी अनु कुमारी कहती हैं, “पुलिस और प्रशासन जनता की मदद कर रही है और मतदान सुचारू रूप से हो रहा है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है… किसी भी तरह की छोटी-मोटी असुविधा को तुरंत दूर किया जा रहा है…”

  • “बिहार के लोग बहुत बुद्धिमान हैं- अनुराग ठाकुर

    औरंगाबाद, बिहार: बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का कहना है, “बिहार के लोग बहुत बुद्धिमान हैं और वे लोकतंत्र में वोट के महत्व को जानते हैं। मेरा एकमात्र अनुरोध है कि बड़ी संख्या में मतदान करें…. बिहार का विकास होता रहे…”

  • राहुल गांधी ने पहले ही अपनी हार मान ली है- शिवराज सिंह चौहान

    बिहार चुनाव 2025 पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “…राहुल गांधी ने पहले ही अपनी हार मान ली है। मतदान से एक दिन पहले उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाया। जनता उन्हें वोट नहीं देती और वह कहते हैं कि वोट चोरी हो गए। लोग मछली पकड़ने या जलेबी बनाने के लिए वोट नहीं देंगे। इसलिए, महागठबंधन ने पहले ही हार मान ली है और एनडीए की ‘महाविजय’ निश्चित है।”

    बिहार के विकास के लिए वोट करें- दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

    अभिनेता और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कहा, “यह ‘लोकतंत्र का महापर्व’ है। अपने घरों से बाहर निकलें और बिहार के विकास के लिए वोट करें। हम सभी से अपील करते हैं कि मतदान आपका सबसे बड़ा अधिकार है। बिहार के विकास के लिए वोट करें…”

About The Author