Thu. Nov 13th, 2025

Bihar Election 2025 : समस्तीपुर पहुंचे PM मोदी, CM नीतीश भी मौजूद, कुछ ही देर में भरेंगे चुनावी हुंकार

Bihar Election 2025 :बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, उससे पहले कई चुनावी रैलियां आयोजित हैं, जिसमें बड़े नेताओं के भाषण से सियासी तड़का लगने वाला है। जानिए आज कहां कहां हैं चुनावी रैलियां?

 

Bihar Election 2025 : बिहार में चुनाव है और इसे लेकर सियासत चरम पर है क्योंकि 243 सीटों के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इस बीच दिल्ली से पटना तक राजनीतिक सरगर्मी बनी हुई है। आज कई चुनावी सभाएं होंगी, जिसमें कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन बिहार में जुटने वाले हैं। पीएम मोदी आज समस्तीपुर से चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। पीएम सबसे पहले कर्पूरी ग्राम पहुंचेंगे, जहां सुबह करीब 11 बजे जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे और इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद पीएम बेगूसराय में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेता जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं की चुनावी सभाएं होंगीं।

बिहार के लालगंज से RJD उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी

चुनाव प्रचार के दौरान बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को गोली मारकर जान से मारने की मिला धमकी, शिवानी ने बोली धमकी देने वाला डरपोक होता है, मां अन्नू शुक्ला बोलीं, धमकी से वो नहीं डरता है, जिस क्षेत्र में जाने से जान मारने की धमकी मिली है वहां जाना मेरा प्रोग्राम था लेकिन अब शिवानी जाएगी।

  • बिहार के छपरा में सीएम नीतीश ने की रैली

    बिहार के छपरा में सीएम नीतीश ने की रैली…कहा…लालू-राबड़ी के राज में हिन्दू-मुस्लिम दंगे होते थे…अब राज्य में शान्ति है

    28 अक्टूबर को महागठबंधन अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी करेगा

    पटना में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन 28 अक्टूबर को अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी करेगा। पहले चरण के मतदान से पहले और उसके बाद दूसरे चरण की सीटों के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संयुक्त रैलियों को संबोधित करेंगे।

    तेजस्वी करेंगे धुआंधार प्रचार

    राजद नेता तेजस्वी यादव भी आज करेंगे धुआंधार प्रचार…VIP नेता मुकेश सहनी के साथ चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, बख्तियारपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में होगी तेजस्वी की रैली।

  • बिहार सरकार की महिला रोजगार योजना के पैसे दिए जाएंगे

    आज बिहार सरकार की महिला रोजगार योजना के तहत पांचवीं और आखिरी किस्त का पैसा लाभार्थियों के अकाउंट में भेजा जाएगा।

  • मोहन यादव, केशव प्रसाद मौर्य और रवि किशन भी रहेंगे आज बिहार में

     मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बगहा, सिकटा और सहरसा में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और रवि किशन छपरा विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे।

  • अमित शाह, नड्डा और शिवराज आज कहां करेंगे चुनावी सभा

    गृहमंत्री अमित शाह सीवान और बक्सर में चुनावी सभा करेंगे, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की वैशाली में रैली होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे, गोपालगंज और दरभंगा में मंत्री शिवराज की सभाएं होंगी।

About The Author