Wed. Oct 15th, 2025

Bihar Election 2025 Date: बिहार में चुनावी शंखनाद, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे परिणाम

Bihar Election 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इलेक्शन कमीशन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। इलेक्शन कमीशन ने बिहार चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार बिहार इलेक्शन डेट की अनाउंसमेंट की। राजनीतिक दलों ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है।

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025 ) का एलान हो गया है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इलेक्शन शेड्यूल की जानकारी साझा की। बिहार में चुनाव 2 चरण में होंगे। 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।

दो चरणों में बिहार विधानसभा के चुनाव

बिहार विधानसभा के चुनाव दो चरण में वोट होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने ज्ञानेश कुमार ने कहा कि EVM पर सभी उम्मीदारों की रंगीन फोटो लगी रहेगी और उनके नाम बड़े अक्षरों में लिखे होंगे। एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे, मतदान केंद्र के 100 मीटर दूरी पर उम्मीदवारों के बूथ बनेंगे।

पता बदलने वालों को दिया जाएगा नया वोटर कार्ड

मुख्य चुनाव आयुक्त ने ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सच्चाई ये ये है कि लोगों ने सोशल मीडिया एसआईआर को बहुत कुछ कहा, लेकिन सच ये है कि पॉलिटिकल पार्टीज ने SIR की मांग की। जिन मतदाताओं के पता बदला उन्हें चुनाव आयोग नया वोटर कार्ड देगा।

वोटर लिस्ट की तमाम त्रुटियां दूर की गई

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव में इस बार 17 पहल किए जा रहे हैं। वोटर लिस्ट की तमाम त्रुटियां दूर की गई है, बिहार का मॉडल पूरे देश में लागू करेंगे। पोलिंग कमरे के ठीक बाहर मतदाता अपना फोन जमा करा सकता है और वोट डालने के बाद फोन लेकर जा सकता है।

जीरो टॉलरेंस के दिए गए निर्देश

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि फेक न्यूज के खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाएगी। सभी बूथ पर हिंसा के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारी निष्पक्ष तरीके से काम करेंगे।

बुजुर्ग के लिए रैंप, व्हीलचेयर की सुविधा

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 11 सीटों पर घोड़ों से पेट्रोलिंग की जाएगी, 197 सीटों पर नाव से पेट्रोलिंग की जाएगी। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर की सुविधा होगी। सभी बूथों पर चुनाव प्रक्रिया लाइव दिखाई जाएगी।

14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इस बार बिहार चुनाव सुगम और सरल होंगे। चुनाव के लिए बिहार की जनता का सहयोग चाहते हैं। बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, इसमें 3.92 करोड़ महिला और 3.5 करोड़ महिला मतदाता हैं। 14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. हर पोलिंग बूथ पर 1200 वोटर होंगे।

चुनाव से 10 दिन पहले तक जुड़वा सकते हैं नाम

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि वोटिंग से 10 दिन पहले तक नाम जोड़े जा सकते हैं। 30 सितंबर को फाइनल लिस्ट जारी हुई है। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी।

वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया

मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार एसआईआर को लेकर कहा कि वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया है। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है। फाइनल मतदाता सूची सभी राजनीति पार्टियों को दे दी गई है। अभी भी कोई दिक्कत अगर है तो अभी भी अप्लाई कर सकते हैं।

About The Author