Sat. Nov 29th, 2025

Bihar CM Shapath Grahan : 10वीं बार बिहार के CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar addressing at National Conference of Champaran Satyagrah centenary celebrations at Maurya hotel, in Patna on Tuesday. PTI Photo (PTI5_23_2017_000051B)

Bihar CM Shapath Grahan : बिहार में आज देशभर से तमाम दिग्गज नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला। नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के CM पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

Bihar CM Shapath Grahan : नीतीश कुमार आज दसवीं बार बिहार के सीएम का पदभार संभालेंगे। गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे वह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बिहार में शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी हर अपडेट,

  • विजय चौधरी और मदन सहनी को आया फोन

    अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री पद की शपथ के लिए विजय चौधरी को फोन आया है, उनके अलावा मदन सहनी को भी फोन आया है।

    यह बिहार के विकास की शपथ है- नितिन नबीन

    पटना, बिहार: बीजेपी नेता नितिन नबीन का कहना है, “यह सभी के लिए गर्व की बात है कि नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं… यह बिहार के विकास की शपथ है… लोगों ने इतने भारी बहुमत से हम पर जो भरोसा जताया है, उसे आगे बढ़ाने की शपथ है…”

    LJP से संजय सिंह बनेंगे मंत्री

    LJP से संजय सिंह (राजपूत ) बनेगे मंत्री, लोजपा से 5 राजपूत जीते हैं। महुआ से जीते हैं संजय सिंह।

    हमने नीतीश कुमार के लिए लोगों का प्यार देखा है- विजय शर्मा

    रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा कहते हैं, “हमने नीतीश कुमार के लिए लोगों का प्यार देखा है. वह 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए हम भी पटना आ रहे हैं.”

    बिहार में सुशासन स्थापित होगा- सीएम विष्णुदेव साय

    रायपुर: बिहार में एनडीए सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का कहना है, “मैं नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देता हूं. मैं बिहार के लोगों को भी बधाई देता हूं क्योंकि वहां सुशासन स्थापित होगा…”

     

About The Author