Bihar Assembly Elections: राहुल गांधी चुनाव आयोग से पूछे सवाल, कहा – BJP चुनाव चोरी कर रही

Bihar Assembly Elections: वोटर अधिकार यात्रा को लेकर पूरा विपक्ष सासाराम पहुंच चुका है। यह यात्रा आज सासाराम से शुरू होगी और शाम में औरंगाबाद पहुंचेगी
Bihar Assembly Elections कांग्रेस नेता राहुल गांधी सासाराम में भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि बीजेपी देश में चुनावों की चोरी कर रही है। बीजेपी वोट चोरी करके लोकसभा और विधानसभा का चुनाव जीत रही है। बिहार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी एसआईआर के जरिए बिहार में भी चुनाव को चोरी करने का प्रयास कर रही है। लेकिन हम बिहार में उसको ऐसा नहीं करने देंगे। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक की चर्चा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के 4 महीने बाद जादू से 1 करोड़ वोटर बढ़ गए। इसका हमने जब पता लगाया और इसकी जांच किया तो पता चला कि बीजेपी ने फर्जी नए वोटरों के जरिए महाराष्ट्र चुनाव जीता है। राहुल ने कहा कि हमने जांच की तो पता चला कि लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की एक विधानसभा में एक लाख की वोट चोरी की गई है।
राहुल गांधी सासाराम पहुंचे
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी सासाराम पहुंच गए हैं। राहुल गांधी के सासाराम पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सासाराम पहुंचे हैं। राहुल गांधी के मंच पर पहुंचने पर विपक्ष के नेताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा को लेकर 16 दिनों तक बिहार में रहेंगे। यह यात्रा बिहार के 20 से अधिक जिलों से होकर गुजरेगी। करीब 50 विधानसभा से यह यात्रा जुड़ेगी। यात्रा में करीब 1300 किलोमीटर का सफर तय किया जायेगा। इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली महागठबंधन की एक बड़ी रैली के साथ होगी।
तेजस्वी यादव के साथ लालू प्रसाद भी पहुंचे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी विशेष विमान से गयाजी एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से हेलिकॉप्टर से सासाराम पहुंचे। सासाराम के एसपी जैन कॉलेज में हेलीपेड पर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे वहां से सीधे सासाराम के सुअरा हवाई अड्डा मैदानपहुंचे। वोटर अधिकार यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी, सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेता नेता मंच पर हैं। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव भी मंच पर पहुंच गए हैं। लालू प्रसाद के मंच पर पहुंचने पर राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया। महागठबंधन के इस कार्यक्रम को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग पहुंचे हैं। सभा में वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए जा रहे हैं।