Thu. Nov 13th, 2025

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी, यहां देखें सभी अपडेट्स

Bihar Election Voting 1st Phase Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आज गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इस फेज में राज्य की कुल 121 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है जिसमें कई दिगग्जों की किस्मत दांव पर है।

 

Bihar Election Voting 1st Phase Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को राज्य की 121 सीटों पर वोटिंग होगी और मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, 122 सीटों पर चुनाव का आयोजन 11 नवंबर को होगा। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम 14 नवंबर को जारी किया जाएगा। पहले चरण के मतदान में कई दिगग्जों की किस्मत दांव पर है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच अब से वोटिंग शुरू हो गई है। आइए जानते हैं इस चुनाव से जुड़ी हर अपडेट हमारे इस Live Blog में

बिहार के विकास के लिए वोट करें- संजय कुमार झा

बिहार चुनावों पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा कहते हैं, “मैं जनता से बिहार के विकास के लिए वोट करने की अपील करता हूं। यह चुनाव सिर्फ यह तय करने के बारे में नहीं है कि अगले पांच साल कैसे होंगे, बल्कि यह तय करने के बारे में है कि अगले 25 वर्षों में राज्य कहां खड़ा होगा। लोगों को राज्य से पलायन रोकने के लिए राज्य में सुशासन के लिए वोट करना चाहिए। मुझे लगता है कि एनडीए को भारी जनादेश मिलेगा।”

नीतीश कुमार जी हमारे ‘मुखिया’ हैं- सम्राट चौधरी

मुंगेर: जब पूछा गया कि अगर एनडीए फिर से सरकार बनाता है तो क्या वह सीएम होंगे, डिप्टी सीएम और तारापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी कहते हैं, “नीतीश कुमार जी हमारे ‘मुखिया’ हैं और वह बने रहेंगे।”

  • राहुल गांधी एक भी सबूत नहीं दे पाए हैं- सम्राट चौधरी

    हरियाणा चुनाव में मतदाता धोखाधड़ी के राहुल गांधी के दावों पर सम्राट चौधरी कहते हैं, “चार महीने हो गए हैं, और वह एक भी सबूत नहीं दे पाए हैं। हमने उनके जैसा विपक्षी नेता कभी नहीं देखा। कम से कम कुछ तैयारी तो कीजिए। मुझे लगता है कि इटली की एक टीम उनके साथ बैठी है…”

    एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है- सम्राट चौधरी

    बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद डिप्टी सीएम और तारापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने कहा, “एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है…बिहार में एक अच्छी सरकार बननी चाहिए और नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसे जारी रखना चाहिए। बहुत मेहनत से बिहार में बदलाव आया है…”

  • विश्वास है कि एनडीए की जीत होगी- नित्यानंद राय

    बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का कहना है, “बिहार लोकतंत्र की जननी है। बिहार के लोग लोकतंत्र के इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे वोट डालें और लोकतंत्र के इस त्योहार को मनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि एनडीए की जीत होगी। बिहार के लोग विकास के लिए लोकतंत्र के इस त्योहार को मना रहे हैं और ‘जंगल राज’ को खारिज करने के लिए मतदान कर रहे हैं…”

  • बिहार में इस बार बेरोजगारी खत्म होने वाली है- रोहिणी आचार्य

    रोहिणी आचार्य ने कहा- “बिहार में इस बार बेरोजगारी खत्म होने वाली है। गांवों में जो लोग नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें 8 दिनों के बाद बाहर जाने की जरूरत नहीं है। उन्हें बिहार में ही नौकरी मिल जाएगी।”

About The Author