Bigg Boss OTT 2 Grand Finale: इस सीजन का विनर कौन होगा एल्विश यादव या अभिषेक मल्हान, बस कुछ घंटे दूर है ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2। बिग बॉस के घर में खिलाड़ियों को 50 दिन से भी ज्यादा समय रहने के बाद, सलमान खान द्वारा संचालित इस शो के विनर की घोषणा आज की जाएगी। फिनाले अब बस कुछ ही घंटों बाद होने वाला है। आज रात 9 बजे JioCinema पर सलमान खान के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 का मोस्ट अवेटेड ग्रैंड फिनाले का लुत्फ उठाया जा सकता है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को सीजन 1 के मुताबिक ज्यादा लोकप्रियता मिली है।
इन दिनों जो सवाल सबसे ज्यादा सभी के दिमाग में घूम रहा है वो है बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर कौन बनेगा। ये दिखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस ओटीटी के सीजन दो में किसके सिर जीत का ताज सजेगा। अभी के समय में बिग बॉस के घर में एल्विस यादव और अभिषेक मल्हान का हि बोल बाला है। लोगो के बिच ये दोनों खिलाड़ियों के प्रति काफी लोकप्रियता दिखाई पड़ती है। जहां दोनों ही खिलाड़ियों का पेशा एक जैसा है, वही दोनों के बिच में काफी गहरी दोस्ती भी है।
कौन होंगे बिग बॉस सीजन 2 के चीफ गेस्ट
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ को प्रमोट करने के लिए 14 अगस्त, 2023 को बिग बॉस सीजन 2 के फिनाले में शामिल होंगे। इस दौरान दोनों अभिनेता खिलाड़ियों से बात करेंगे। जब से शो में शाहरुख खान के आने की खबर आई है, तब से उनके चाहने वाले उत्साहित हैं।
जियो सिनेमा द्वारा इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की गयी है, क्लिप में ग्रैंड फिनाले के लिए पूजा भट्ट और बेबिका को डांस करते हुए देखा जा सकता है। जहां पूजा भट्ट व्हाइट कलर के आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं तो वहीं बेबिका ब्लैक कलर की ड्रेस में शाइन कर रही हैं। बता दे कि अब से कुछ ही घंटों बाद सलमान खान द्वारा इस सीजन के विजेता की घोषणा की जाएगी।
बिग बॉस ओटीटी 2 में विनर को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?
कुछ टाइम पहले लाइवफीड में मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को विनर की प्राइज मनी के बारे में बात करते देखा गया था। इस दौरान मनीषा ने कहा था, ”मैं अगर शो जीतती तो तेरे को 25 में से 5 लाख दूंगी…वैसे भी तुझे पैसे की जरूरत नहीं है। अगर तू जीता तो मुझे 25 लाख में से 12 लाख देना..मेरा प्रॉपर्टी हो जाएगा मुंबई में फिर..” इस पर अभिषेक ने कहा था, ”ह्म्म्..ठीक है” इन दोनों की इस बातचीत से अनुमान लगाये जा रहे हैं कि बिग बॉस ओटीटी 2 विनर की प्राइज मनी 25 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है।