Sat. Sep 13th, 2025

Chhattisgarh Election Results 2023 : छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस से आगे निकली भाजपा

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 : छत्तीसगढ़ में नई सरकार गठन करने का जनादेश रविवार को आएगा। प्रदेश की 90 सीटों के लिए दो चरणों में हुए मतदान में 1.55 करोड़ मतदाताओं के द्वारा डाले गए मतों से यह तय हो जाएगा कि प्रदेश की सत्ता किसके हाथ लगती है। इसके साथ ही 1,181 प्रत्याशियों के भाग्य का भी निर्णय होगा।

 

Chhattisgarh Election Result 2023: रायपुर में भाजपा पांच सीटों पर आगे

Chhattisgarh Election Result 2023: छत्‍तीसगढ़ में डाक मत पत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद अब ईवीएम से मतों की काउंटिंग शुरू हो गई है। रायपुर जिले के सात विधानसभा सीटों में पोस्टल बैलेट के अब तक आए रुझान में भाजपा पांच सीटों में आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस केवल दो सीटों में आगे है।

रायपुर जिले के 7 विधानसभा में कौन कहां आगे

रायपुर पश्चिम – राजेश मूणत (भाजपा) आगे

रायपुर उत्तर – पुरंदर मिश्रा (भाजपा) आगे

रायपुर दक्षिण – बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा) आगे

रायपुर ग्रामीण – पंकज शर्मा (कांग्रेस) आगे

धरसींवा – अनुज शर्मा (भाजपा) आगे

आरंग – डॉ. शिव कुमार डहरिया (कांग्रेस) आगे

अभनपुर – इंद्रकुमार साहू (भाजपा) आगे

About The Author