Maharashtra Big Breaking : महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर, NCP से फिर बागी हुए अजित पवार, शिंदे सरकार में बने डिप्टी सीएम

AJIT PAWAR

मुंबई। एनसीपी नेता अजित पवार ने फिर पार्टी से बगावत कर लिया है। अजित अपने समर्थक 30 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित ने महाराष्ट्र सरकार में शामिल होकर डिप्टी सीएम की भी शपथ ले ली है। अजित पवार के बाद छगन भुजबल समेत एनसीपी के 9 विधायकों ने भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।

NCP नेता धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में राजभवन में महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा NCP के नेताओं हसन मुश्रीफ, दिलीप पाटिन, छगन भुजबल, धर्माराव, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी शपथ समारोह के दौरान राजभवन में मौजूद थे। मुंबई के राजभवन में शपथ समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां राज्यपाल रमेश बैस ने सभी को शपथ दिलाई।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews