15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, हथियारों का जखिरा बरामद

15 अगस्त को लेकर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर जमीन लेकर आसमान तक बेहद सख्त सुरक्षा है। हर साजिश को नाकाम करने के लिए जवान तैयार है। इसी बीच दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 15 अगस्त से पहले इंटरस्टेट आर्म्स सिंडिकेट का खुलासा करते हुए आर्म्स सप्लायर से 21 पिस्टल का जखीरा बरामद किया है।

15 अगस्त से पहले दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को यह हथियारों की खेप पहुंचाने थी। गिरफ्तार किए गए हथियार तस्कर का नाम लाल सिंह चढ़ार है। जो मध्यप्रदेश के सागर जिले का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों की डिलीवरी होने से पहले ही तस्कर को गांधी म्यूजियम रिंग रोड से दबोच लिया। आरोपी बुरहानपुर मध्यप्रदेश से हथियारों का जखीरा लाकर दिल्ली- एनसीआर में सप्लाई करता था।

30 हजार में बेचता था एक पिस्टल
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस के हाथ लगी यह बड़ी कामयाबी है। आरोपी लाल सिंह चढ़ार मध्य प्रदेश में एक पिस्टल 7 हजार रुपये खरीदता था। आरोपी दिल्ली में एक पिस्टल को 25 से 30 हजार रुपय में बदमाशों को बेचकर भारी मुनाफा कमाता था।

आसमान ये जमीन तक सुरक्षा सख्त
स्वतंत्रता दिवस के दिल्ली में लाल किले के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। सेंट्रल दिल्ली में लाल किले के इलाके में धारा 144 लागू है। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे, तब 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। आसपास के इलाकों में अचूक सुरक्षा सुनिश्चित करने और VVIP की आवाजाही पर नजर रखने के लिए चेहरों को पहचानने और वीडियो एनालिसिस सिस्टम वाले करीब 1,000 कैमरे लगाए जाएंगे।

एंटी-ड्रोन सिस्टम और कमांडो तैनात
सुरक्षा कारण के चलते लाल किले के आसपास के क्षेत्रों में पतंग उड़ाने तक की अनुमति नहीं है। कार्यक्रम खत्म होने तक लाल किले के आसपास के क्षेत्रों में पतंग उड़ाने की भी अनुमति नहीं होगी। पतंगों को रोकने के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ कई कर्मियों को तैनात किया जाएगा। साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान, एक पतंग पोडियम के ठीक नीचे आ गई थी। हालांकि, प्रधानमंत्री ने बिना किसी चिंता के अपना भाषण जारी रखा था। लाल किले पर एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लगाए जाएंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews