Mahakumbh 2025: महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर, CM योगी का बड़ा ऐलान- ‘सभी जिलों से चलेंगी बसें’

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर है। सीएम योगी ने संगम स्नान कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में यूपी रोडवेज ने महाकुंभ के लिए 7000 अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत होने ही वाली है, ऐसे में जो लोग महाकुंभ में जाने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा है कि संगम स्नान कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलेंगी। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि स्नान पर्वों के साथ सामान्य दिनों के लिए भी सभी जिलों से बसों की सुविधा हो।

कितनी बसें चलाने की तैयारी?
यूपी रोडवेज ने महाकुंभ के लिए 7000 अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है। मेले तक ले जाने के लिए शटल बसें भी चलेंगी। मुख्यमंत्री ने यूपी रोडवेज की तैयारियों की समीक्षा की है और कहा है कि ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए और किराया वही लें, जो तय है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ अवधि हेतु सभी जनपदों से प्रयागराज हेतु बसों का संचालन किया जाए, साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए। श्रद्वालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाये कि ना तो निश्चित किराया से ज़्यादा किराया लिया जाये, ना ही निश्चित क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग हो। बता दें कि महाकुंभ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसें चलाई जाने की तैयारी है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं। इस बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन की उपस्थिति रही।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami