Thu. Sep 4th, 2025

दिल्ली में अमित शाह के घर बिहार BJP की बड़ी बैठक, तय होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

बैठक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।बताया जा रहा है बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो रही है।

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी की बड़ी बैठक चल रही है। बैठक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं। बताया जा रहा है सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो रही है। लेकिन इस बार सीट शेयरिंग को लेकर मामला थोड़ा पेचिदा है क्योंकि पिछली बार BJP और JDU के बीच सीटों का बंटवारा हुआ था लेकिन इस बार चिराग पासवान भी साथ हैं।

दूसरी ओर पटना में तेजस्वी यादव ने भी पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

जीतन राम मांझी की क्या है डिमांड?

वहीं, चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने बड़ी डिमांड करते हुए कहा कि NDA के मन में हमारे लिए सहानुभूति है तो कम से कम 20 सीटें मिलनी चाहिए। मांझी ने कहा, ”आम लोगों और हमारे कार्यकर्ताओं की भी यही मांग है कि हमें ऐसी सीटें चाहिए जो हमारी गरिमा बचा सकें। अगर एनडीए के दिल में हमारे लिए सहानुभूति है और वे हमारी पार्टी को मान्यता देना चाहते हैं, तो उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में हमें कम से कम 20 सीटें देनी चाहिए।”

कब होंगे चुनाव?

बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए अक्टूबर-नवंबर में चुनाव हो सकते हैं। महागठबंधन का मुकाबला NDA से है। NDA में बीजेपी और जेडीयू 100-100 से ज्यादा सीटों पर लड़ने की तैयारी में हैं, जबकि चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे सहयोगी भी सीटों की मांग कर रहे हैं। महागठबंधन के लिए भी सीट बंटवारे में संतुलन बनाना चुनौती है।

About The Author