सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात : डीए में वृद्धि किए जाने का आदेश जारी, 1 मार्च से होगी प्रभावी

छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को होली पर्व से पहले बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ता 53 % किए जाने का आदेश जारी कर दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत किए जाने के लिए आदेश जारी कर दिया है। इससे राज्य के लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। यह आदेश 1 मार्च से प्रभावी रूप से लागू हो जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में शासकीय सेवकों को 53 प्रतिशत डीए किए जाने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद ही महंगाई भत्ते में वृद्धि किए जाने का आदेश वित्त विभाग ने जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अब महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

1 मार्च से होगी प्रभावी
सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब उन्हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा। यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल माह में किया जाएगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews