Gyanvapi Case : हिन्दू पक्ष की बड़ी मांग, ज्ञानवापी के छत पर होने वाली नमाज़ पर लगायी जाये रोक

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मामले में अब हिन्दू पक्ष की तरफ से एक याचिका दायर की गयी है जिसमें ज्ञानवापी की छत पर होने वाली नमाज़ पर रोक लगाने की मांग की गयी है।

वाराणसी. ज्ञानवापी मामले में ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी तहखाने को लेकर हिंदू पक्ष की तरफ से एक नई याचिका दायर की गई है, जिसमें व्यास जी तहखाना के ऊपरी छत पर होने वाले नमाज को रोकने की मांग की गई है। याचिका में मांग का कारण बताया गया है। हिंदू पक्ष का कहना है कि व्यास जी के तहखाने में मरम्मत कार्य कराया जाना है। इसलिए धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए नमाजियों को रोका जाए।

बताई वजह
हिन्दू पक्ष के लोगों ने याचिका दायर करने की वजह भी बताई है। उन्होंने बताया कि व्यास जी तहखाने की छत लगभग 500 साल पहले बनी थी। छत बहुत खराब हालत में है। सुरक्षा के लिए उसकी मरम्मत की मांग हमने कोर्ट से की है। व्यास जी तहखाने की छत पर लोगों के जाने पर रोक लगाने की भी मांग की गई है। उन्होंने आशंका जताई कि पुजारी और हिंदू श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो सकता है। नमाज पर रोक की मांग के पीछे हिंदू पक्ष ने आस्था और सुरक्षा का तर्क दिया है।

हिंदू पक्ष ने दाखिल की जिला अदालत में नयी याचिका

 

हाईकोर्ट ने सोमवार को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की अपील खारिज कर दी। आदेश में 31 जनवरी को वाराणसी जिला जज के आए आदेश को सही ठहराया गया। हाईकोर्ट से अर्जी खारिज होने के कारण मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा। जिला प्रशासन की मौजूदगी में 31 जनवरी को पूजा पाठ शुरू हुई थी। व्यास जी तहखाने में पूजा रोकने की मांग पर 15 फरवरी को सुनवाई हुई थी। अदालत में दोनों पक्षों ने दलील दी। लंबी बहस के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। सोमवार को आए आदेश के मुताबिक व्यास जी के तहखाने में पूजा जारी रहेगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami