Uttar Pradesh: विपक्षी दलों को बड़ा झटका, साहब सिंह सैनी समेत कई नेता ने थामा भाजपा का दामन
उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों में भाजपा की सेंधमारी का अभियान जारी। विपक्ष को पहले ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान ने झटका दिया था लेकिन अब सपा और आरएलडी की तरफ से भी विपक्षी एकता को झटका लगा है। दरअसल साहब सिंह सैनी, सुषमा पटेल, राजपाल सैनी और जगदीश सोनकर सहित करीब एक दर्जन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। साहिब सिंह सैनी अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। पूर्व में ये बसपा से राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
इन लोगों के अलावा पूर्व विधायक अंशुल वर्मा, जौनपुर के पूर्व विधायक गुलाब सरोज, वाराणसी से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रही शालिनी यादव ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मालूम हो कि बीते दिनों सपा के विधायक दारा सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए थे।
मिशन 80 पर फोकस –
बीजेपी लगातार इस बात की कोशिश में है कि वह यूपी में बड़ी जीत दर्ज करे। बीजेपी के नेता बार-बार यह बात दोहरा रहे हैं कि पार्टी का फोकस सभी 80 सीटों को जीतने पर है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पार्टी छोटे दलों गठबंधन के साथ दूसरे दलों के प्रभावशाली नेताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है।