Wed. Jul 2nd, 2025

जोगी जनता कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली कांग्रेस की सदस्यता

छत्तीसगढ़। रायपुर, आगामी कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से पहले नेताओं में दल बदलने की होड़ मची हुई है। 2018 विधानसभा के पहले कांग्रेस पार्टी छोड़कर एक नई कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो स्वर्गीय अजीत जोगी की पार्टी में कई कांग्रेस के सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता छोड़कर जनता जोगी कांग्रेस में प्रवेश कर लिया था, क्योंकि उनकी आस्था अजीत जोगी के प्रति थी, इसलिए उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देकर जोगी कांग्रेस ज्वाइन कर किया था, लेकिन अजीत जोगी के स्वर्गवास के बाद पार्टी पूरी तरह से बिखर गई।

पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ अनेक पदाधिकारी जनता जोगी कांग्रेस का साथ छोड़ कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं। इसी कड़ी में जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम मेमन ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत,मंत्री रविन्द्र चौबे की उपस्थिति में ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता ।

About The Author