एमपी में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, रघुराज सिंह धाकड़ ने की घर वापसी

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले रघुराज सिंह धाकड़ आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है। सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव और राकेश गुप्ता के बाद रघुराज सिंह धाकड़ के रूप में सिंधिया को बड़ा झटका मिला है।

मध्यप्रदेश में चुनावी साल में दल-बदल का खेल जारी है एक और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक की घर वापसी हो गई है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए धाकड़ समाज के नेता रघुराज सिंह धाकड़ आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस तरह लगातार बीजेपी को झटके पर झटका लगता जा रहा है।

दरअसल कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के साथ रघुराज सिंह धाकड़ भोपाल स्थित कमलनाथ के निवास पहुंचे, जहां मुलाकात के बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया, शिवपुरी के कोलारस से करीब 200 गाड़ियों के काफिले के साथ राजधानी आए। वर्तमान में रघुराज सिंह धाकड़ बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य थे. इससे पहले सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव और राकेश गुप्ता भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

2020 में सिंधिया के साथ बीजेपी में हो गए थे शामिल
रघुराज सिंह धाकड़ बीजेपी में शामिल होने से पहले कांग्रेस के तेज तर्रार नेताओं में से एक थे। धाकड़ ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक थे। सिंधिया के साथ 2020 में कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews