Mon. Oct 20th, 2025

रायपुर न्यूज यातायात पुलिस : 124 बसों की चालानी,चालक- परिचालक बिना यूनिफार्म पकड़ाए 75 हजार रुपए कुल चालान वसूला यातायात विभाग

रायपुर न्यूज यातायात पुलिस :

रायपुर न्यूज यातायात पुलिस :

रायपुर न्यूज यातायात पुलिस : सीजी एमवीआर के तहत बड़ी कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस ने 124 बसों का काटा चालान

रायपुर न्यूज यातायात पुलिस : तेलीबांधा स्थित यातायात पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर ड्रेस  रायपुर न्यूज यातायात पुलिस न पहनने वाले बस ड्राइवरों, कंडक्टरों पर कार्रवाई की। घंटों चले अभियान में 124 बसों का चालान किया गया जिससे 75 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया हैं।

दरअसल अरसे से यातायात पुलिस बस ऑपरेटरों से ड्राइवरों, कंडक्टरों को यूनिफॉर्म में रखने की बात-समझाईश देती रही थी। बावजूद कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था। जिस पर रविवार को औचक अभियान तेलीबांधा यातायात पुलिस ने चलाया। जिससे रायपुर से आरंग, महासमुंद, बागबहरा, सरायपाली, पिथौरा, उड़ीसा जाने-वहां से लौटने वाली बसों के चालक-परिचालक मौके पर पकड़े गए। ज्यादातर बिना यूनिफार्म बस आपरेटर कर रहे थे। जिन पर सीजी एमवीआर के तहत धारा 9-177, 36-177 के तहत चालानी कार्रवाई की गई। इन सबसे 75 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया हैं। साथ ही भविष्य में दोबारा बगैर यूनिफॉर्म पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की समझाईश दी गई।

इसी के साथ बसों के अंदर सीटों एवं क्षमता का निरीक्षण किया गया। कई बसों में क्षमता से अधिक सवारी थे। तो कई में महिलाओं के लिए सुरक्षित सीटों पर पुरुष बैठे दिखे। जिन्हें हटाया गया एवं बसों में खड़ी महिला सवारियों को उनकी सीटें दी गई। अभियान हेतु राजू ढाबा, रिंग रोड नंबर 3 के पास का तिराहा चुना गया था। जो सरीखेड़ी अंडरब्रिज से लगा हुआ है। इससे महासमुंद से पलारी, बलौदा बाजार, बलोदा बाजार से रायपुर, महासमुंद जाने आने-जाने वाले बस चालक-परिचालक भी पकड़ में आए। अभियान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र चौबे के मार्गदर्शन में चलाया गया।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author