Wed. Jul 2nd, 2025

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर पकड़ाए

मध्यप्रदेश। पन्ना में सागर लोकायुक्त ने रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट पटवारी और तहसील कार्यालय में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेट को रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त ने दोनों कर्मचारियों को अठारह हजार रुपए  रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

 

राशन कार्ड के लिए मांगे 24 हजार रुपए
दरअसल, रैपुरा  सदर के पटवारी रामा अवतार वर्मा ने तीन बीपीएल कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों से 24 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। पैसे नहीं देने पर पटवारी ने काम अटका रखा था। जिससे परेशान होकर हितग्राहियों ने वकील उमेश कुमार प्रजापति से मदद मांगी और वकील ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। शिकायत की सत्यापन के बाद आज लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर भागीरथ सेन को 18000 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। इस कार्यवाही से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

 

लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि एडवोकेट उमेश कुमार प्रजापति ने शिकायत की थी। आज शिकायत के आधार पर पटवारी रामा अवतार वर्मा और तहसील कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर भागीरथ सेन को रंगे हाथ घूस लेते हुए ट्रैप किया गया है | फिलहाल आगे की कार्यवाही की जा रही है।

About The Author