NEET Paper Leak मामले में बड़ा एक्शन, CBI को दो आरोपियों की मिली रिमांड

NEET Paper Leak

NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। इस मामले में CBI को दो आरोपियों की रिमांड मिली है।

NEET Paper Leak : नई दिल्ली : नीट पेपर लीक मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। मामले की जांच कर रही CBI को दो आरोपियों का 3 दिन का रिमांड मिल गया। आरोपी चिंटू और मुकेश को CBI ने रिमांड पर ले लिया है। बुधवार को CBI ने स्पेशल कोर्ट में रिमांड का आवेदन किया था, जिसपर सुनवाई करते हुए न्याययिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने रिमांड की अर्जी मंजूर कर दी। कोर्ट ने CBI के वकील का पक्ष सुनने के बाद फैसला लिया।

बता दें कि इस पूरे प्रकरण की जांच पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) कर रही थी। लेकिन केंद्र की तरफ से सीबीआई को जांच सौंपने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद अब सीबीआई इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में करीब 20 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें सॉल्वर, प्रशन पत्र मुहैया कराने वाले और अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

सबूत इकठ्ठा करने में जुटी CBI
सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम हजारीबाग पहुंची सबसे पहले यह टीम प्रिंसिपल के घर पहुंची, जहां घंटे पूछताछ करने के बाद अपने साथ प्रिंसिपल को ओएसिस स्कूल लेते आए। सीबीआई की टीम कई सबूत को इकट्ठा करने में जुड़ी हुई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews