BIG BREAKING : शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई, पोस्टिंग घोटाले में 3 संयुक्त संचालक समेत 10 को किया गया निलंबित

रायपुर। प्रदेश भर में पदोन्नत शिक्षकों की पोस्टिंग में संशोधन के नाम पर हुए घोटाले की जांच के बाद शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है। शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे के निर्देश पर सरगुजा, रायपुर और दुर्ग संभाग के 3 संयुक्त संचालकों (JD) सहित 10 अधिकारियों को निलंबित किया गया है। निलंबन आदेश में पैसे का लेनदेन कर भ्रष्टाचार करने का स्पष्ट तौर पर उल्लेख है।
अब तक चार JD निलंबित
शिक्षा विभाग में सबसे पहले बिलासपुर शिक्षा संभाग में पोस्टिंग संशोधन घोटाले का मामला उजागर हुआ था। यहां JD एस के प्रसाद के प्रभार में 600 से अधिक शिक्षकों की पोस्टिंग में संशोधन किया गया। आरोप यह लगा कि पदोन्नत शिक्षकों की पोस्टिंग जानबूझ कर दूर-दराज के इलाकों में कर दी गई। बाद में डेढ़ से दो लाख रूपये लेकर इन्हीं शिक्षकों को इनके मनचाहे स्थानों पर पोस्टिंग की गई। यह मामला प्रकाश में आने पर संयुक्त संचालक एस के प्रसाद और एक बाबू को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे के निर्देश पर बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कमिश्नरों को पोस्टिंग की जांच करने का आदेश दिया गया। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद इस बार 3 और JD सहित 10 लोगों को निलंबित कर दिया गया है।
संशोधन आदेश की जावक पंजी में प्रविष्टि ही नहीं
शिक्षा विभाग द्वारा अलग-अलग जारी किये आदेश के मुताबिक सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को निलंबित किया गया है। जांच प्रतिवेदन के मुताबिक सरगुजा संभाग में 385 शिक्षकों की पदोन्नति पदस्थापना आदेश में शासन के नियमो का पालन नहीं किया गया। वहीं इनमे से 84 संशोधन आदेश की जावक पंजी में प्रविष्टि ही नहीं है। पदोन्नति आदेश में संशोधन के बाद एकल शिक्षकीय/शिक्षक विहीन स्कूलों का ध्यान ही नहीं रखा गया। इस अनियमितता में प्रभारी संयुक्त संचालक, सरगुजा हेमंत उपाध्याय द्वारा अवैधानिक रूपा से पैसों का लेनदेन कर भारी भ्रष्टाचार किये जाने की पुष्टि हुई है। इस प्रतिवेदन के आधार पर हेमंत उपाध्याय को निलंबित करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) में संलग्न किया गया है।
दुर्ग संभाग में भी सैकड़ों नियम विरुद्ध संशोधन
इसी तरह दुर्ग शिक्षा संभाग में भी जांच के दौरान पता चला कि यहां प्रभारी संयुक्त संचालक जे एस मरकाम के अधीन 438 पदोन्नत शिक्षकों की पोस्टिंग में अवैधानिक तरीके से संशोधन किया गया। इस मामले में जे एस मरकाम के ऊपर भी पैसे का लेनदेन कर गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित किया गया है, साथ ही उन्हें भी DPI मुख्यालय में तैनाती देने को कहा गया है।
रायपुर संभाग में हुई बड़ी कार्रवाई
शिक्षा विभाग द्वारा रायपुर संभाग में पदोन्नति पदस्थापना में संशोधन के मामले में सर्वाधिक कार्रवाई की गई है। यहां तत्कालीन संयुक्त संचालक के कुमार के अलावा एक जिला शिक्षा अधिकारी, एक प्राचार्य और 5 सहायक संचालकों को निलंबित किया गया है। इन सभी अधिकारियों को भी DPI मुख्यालय में तैनात करने का आदेश दिया गया है। शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि इस तरह मामले में और जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अगर गड़बड़ी उजागर होती है, तो आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। देखें आदेश :