Tue. Jul 22nd, 2025

चैतन्य बघेल की ईडी रिमांड खत्म, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भूपेश बघेल के बेटे

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी रिमांड खत्म होने के बाद स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की मुश्किलें बढ़ गई है. पांच दिनों की ईडी रिमांड खत्म होने के बाद चैतन्य को ईडी ने रायपुर के विशेष कोर्ट में पेश किया. जहां से चैतन्य बघेल को 14 दिनों के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है.

चैतन्य बघेल की रिमांड बढ़ी: बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया “ईडी ने तथ्यों को छिपाकर, असत्य चीजें और डॉक्यूमेंट्स कोर्ट में पेश किया. बिना सुनवाई के अवसर दिए, धारा 50 के पालन किए बिना और अपना पक्ष रखने के लिए समय दिए बिना ईडी ने कार्रवाई की है. चैतन्य बघेल को 14दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.”

18 जुलाई को ईडी ने चैतन्य बघेल को किया गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय ने 18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की थी. जिसके बाद चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार की बाद ईडी चैतन्य को अपने साथ रायपुर लेकर आई. वहीं विशेष कोर्ट में ईडी ने चैतन्य बघेल को पेश किया. जहां से चैतन्य बघेल को 5 दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया गया.

चैतन्य बघेल पर 16 करोड़ से ज्यादा की अवैध कमाई का आरोप: 22 जुलाई को चैतन्य बघेल की रिमांड पूरी होने से एक दिन पहले 21 जुलाई को ईडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की. जिसमें बताया गया कि शराब घोटाला में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने 16 करोड़ 70 लाख रुपये की अवैध कमाई की है. प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक चैतन्य बघेल ने 16 करोड़ 70 लाख रुपए की अवैध कमाई को अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया. उन्होंने यह पैसा नकद में ठेकेदारों को भुगतान किया और फर्जी बैंक एंट्री और फ्लैट खरीदी के बहाने से उपयोग किया.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: प्रवर्तन निदेशालय की जांच में यह बात सामने आई कि साल 2019 से साल 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ. इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि इस पूरे मामले में राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों का समर्थन था. शराब घोटाला के आरोप में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा इस समय जेल में बंद है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: वहीं चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन किया. रायपुर, सरगुजा, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सड़क जाम कर ईडी की कार्रवाई का विरोध करने लगे. रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. धमतरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NH 30 जाम कर दिया. दुर्ग भिलाई में पूर्व ताम्रध्वज साहू और कांग्रेस नेता अरुण वोरा के नेतृत्व में कांग्रेसी सड़क पर उतरे. ”जल जंगल जमीन को बचाना है, अडानी को भगाना है के नारे कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान लगाए.

About The Author