Bhupesh Baghel: ‘अग्निवीर योजना को रद्द कर पक्की भर्ती करेंगे’, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा

Bhupesh Baghel: कुछ ही दिनों बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते पूर्व सीएम ने एक घोषणा की है। पूर्व सीएम ने कहा है कि अग्निवीर योजना रद्द कर पक्की भर्ती शुरू होगी।
लोकसभा चुनाव होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। कांग्रेस लगातार मोदी सरकार के नीतियों और कामकाज को लेकर हमला करने पर लगे रहती है। राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ों न्याय में कई बार लगातार मोदी सरकार को रोजगार के मुद्दे पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर कर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कह दिया है कि “केंद्र में हमारी सरकार आते ही “अग्निवीर योजना” रद्द होगी, फिर से पक्की भर्ती शुरू होगी।” हालांकि, अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इसका लगातार विरोध कर रहे हैं।
ये हैं अग्निवीर योजना…
जून 2022 में भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा की गई थी। योजना के तहत भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में कमीशन अधिकारियों से नीचे सैनिकों की भर्ती की जाती है, जिन्हें अग्निवीर के नाम से पहचाना जाएगा। स्कीम के तहत साढ़े 17 से 23 साल की उम्र के 12वीं पास युवाओं को तीनों सेनाओं में भर्ती किया जाता है। 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद साढ़े 3 साल की सर्विस देने का प्रावधान योजना के तहत किया गया है।
योजना के अनुसार, शुरुआत में अग्निवीरों को 30 हजार रुपये सैलरी दी जाती है, जो आखिरी साल तक 40 हजार तक पहुंच जाती है। 4 साल बाद 75 प्रतिशत अग्निवीरों को रिटायर कर दिया जाएगा और करीब 10 से 12 लाख फंड मिलेगा। भर्ती होने वाले अग्निवीरों को देश के अलग-अलग इलाको में नियुक्ति दी जाती है। बाकी बचे 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी कमीशन दे दिया जाएगा। कौन रिटायर होंगे, इसका फैसला कुछ नियमों के तहत किया जाएगा।