CG News : बिहार राजनीति पर पूर्व CM बघेल का बड़ा बयान, बोले लोगों को शंका थी कि बीच में करेंगे गड़बड़
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बिहार में मची राजनीतिक उथल-पुथल पर बड़ा बयान दिया है।
रायपुर। Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बिहार में मची राजनीतिक उथल-पुथल और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (NDA गठबंधन) में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है। पूर्व सीएम बघेल ने कहा, जिस तरह से उनकी (नीतीश कुमार) गतिविधियां थी उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की। इससे कोई कमजोरी (INDIA गठबंधन में) नहीं आएगी बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई। बता दें कि कांग्रेस ने पूर्व सीएम बघेल को बिहार में राजनीतिक उठापठक सहित अन्य गतिविधियों पर नजर रखने पर्यवेक्षक बनाकर बिहार भेजा है। इसी क्रम में भूपेश बघेल बिहार रवाना हो गए हैं।
नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा
बिहार में कुछ दिनों से चल रही उठापटक के बीच रविवार को सियासी तस्वीर साफ हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पहले त्याग पत्र दे दिया है। उसके बाद नए सहयोगी दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल के समर्थन के आधार पर नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
ये है बिहार विधानसभा की स्थिति
नीतीश के नेतृत्व में गठित होने वाली अगली सरकार को भाजपा के 78, जदयू के 45, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय (कुल 128) का समर्थन है। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन चाहिए।