भुज एयर बेस: राजनाथ बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ वो सिर्फ ट्रेलर था…

भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात में भुज स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात कर उनके साहस की प्रशंसा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, जो कुछ भी हुआ है, वह केवल एक ट्रेलर मात्र था और जब भी कभी सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी पूरी दुनिया को दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सिंदूर श्रृंगार नहीं शौर्य का प्रतीक है।
पाकिस्तान को प्रोबेशन पीरियड पर रखा है- राजनाथ
राजनाथ ने आगे कहा, “जिस तरह भारत में उदंड लोगों को प्रशासन के लोग कुछ समय के लिए प्रोबेशन पीरियड पर रखकर उनका व्यवहार देखते थे, उसके बाद उस पर निर्णय लेते थे, उसी तरह हमने पाकिस्तान को भी प्रोबेशन पीरियड पर रखा है और उसके व्यवहार को देख रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि आगे अगर भारत के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो उनसे खिलाफ कड़ी जवाबी कार्रवाई की जाएगी।