Wed. Jul 2nd, 2025

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन’ कंपनी के साथ हुआ विवाद

Khesari Lal Yadav News:भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने फिल्म स्टार खेसारी लाल को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार अब खेसारी दो साल तक एक ही म्यूजिक कंपनी के साथ काम कर सकते हैं। इसके अलावा किसी और कंपनी के साथ काम करने को लेकर उन पर बैन लगा दिया गया है। दरअसल इसके पीछे का कारण ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन’ नाम की कंपनी के साथ हुआ विवाद है। बीतें दिनों कंपनी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, और इंसाफ की मांग कर खेसारी को दो साल तक कहीं और काम न करने को लेकर अपील की। जिसके तहत खैसारी लाल पर दो साल के लिए बैन लगा दिया गया है। यह बैन साल 2025 में जाकर खत्म होगा।

आपको बता दें कि यह बैन सिर्फ म्युजिक इंडस्ट्री को लेकर है , जोकि दो वर्षों के लिए सजा के तौर पर दिया गया है। दरअसल ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन नाम की कम्पनी के द्ववारा यह आरोप लगाए गए थे कि 2021 में उनका खेसारी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, जिसमें कम्पनी द्वारा खेसारी को 5 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन खेसारी ने ये कान्ट्रेक्ट तोड़ दिया, जिसके बाद म्युजिक कम्पनी को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा ।

कंपनी ने कोर्ट में बताया था कि खेसारी लाल यादव ने 5 करोड़ के बदले 30 महीनों में 200 गाने देने का वादा किया था।जिसके बाद दोनों पार्टी के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। जिसको पूरा करने को लेकर खेसारी की और से लगातार मनाहीं की जा रही थी ,89 सॉन्ग गाने के बाद उनका ये बर्ताब देख कम्पनी ने कोर्ट का रुख अपनाया। यह कान्ट्रेक्ट साल 2021 में साइन किया गया था । जिसे खेसारी द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया था।

लेकिन इस मामले पर अब खेसारी लाल यादव का रिएक्शन भी सामने आया है, जहां उन्होंने कंपनी पर झूठी साजिश रचने का आरोप लगाया है। खेसारी ने कहा कि वह अंग्रेजी नही  समझ पाते और इसी बात का फायदा कंपनी ने उठाया। उन्होंने दावा किया है। कि यह सब सोची समझी साजिश है, कॉन्ट्रैक्ट में उनके साथ षडयंत्र रचा गया है।

 

 

About The Author