Sat. Jul 5th, 2025

Bhilai Steel Plant News : भिलाई इस्पात सयंत्र में बड़ा हादसा, 3 कर्मचारी झुलसे

Bhilai Steel Plant News : भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। सयंत्र के सब स्टेशन 28-आइ में मेंटेनेंस के दौरान अचानक करंट प्रवाह से 3 कर्मंचारी करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए। आनन-फानन में तीनों कर्मचारियों को मेडिकल पोस्ट लाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार को एमएसडीएस- 2 विभाग के नियमित कर्मचारी आपरेटर हीरालाल मास्टर, आपरेटिव कम टेक्नीशियन ओसीटी विकास कुमार व ठेका कर्मचारी केशव नेताम सब स्टेशन 28-आइ में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे । उसी समय इलेक्ट्रिक फ्लैश होने से कर्मचारियों का हाथ और चेहरा झुलस गया। जिनमें हीरालाल दस प्रतिशत, केशव पांच प्रतिशत व विकास कुमार 15 प्रतिशत झुलसे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल भेज दिया गया। फ़िलहाल कर्मचारियों का सेक्टर-9 बर्न यूनिट में तीनों का इलाज चल रहा है।अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सभी का इलाज चल रहा है। सभी कर्मचारी खतरे से बाहर हैं।

दूसरी तरफ घटना को लेकर संयंत्र के कर्मचारियों में जमकर आक्रोश दिखाई दे रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि कार्य के दौरान लापरवाही बरती गई है। 11 किलोवाट बिजली की सप्लाई को बंद नहीं किया गया था, जिसके कारण ये हादसा हुआ है। कर्मचारियों ने कहा कि अफसर को कार्यस्थल पर उपस्थित रहने के बजाय कंट्रोल रूम में बैठे रहते हैं जिससे लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ। कर्मचारियों को भगवान भरोसे भेज दिया गया। कर्मचारियों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

About The Author