BharatGPT: ChatGPT की छुट्टी करेगा भारत GPT , मुकेश अम्बानी करेंगे लॉन्च
BharatGPT: Reliance Jio जल्द ही AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में कदम रखने वाला है। जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया है कि IIT बॉम्बे के साथ मिलकर Bharat GPT तैयार किया जा रहा है, जो ChatGPT की तरह ही काम करेगा।
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जब भी बात होती है तो सबसे पहले ChatGPT का नाम लिया जाता है। OpenAI के इस चैटबॉट ने AI को एक नई पहचान दी है। खास बात यह है कि ये चैटबॉट काफी हद तक इंसानों की तरह आपके साथ बात कर सकता है और आपके सभी सवालों का जवाब दे सकता है। वहीं हाल ही में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने भी आपने AI चैटबॉट पेश किए हैं लेकिन अब भारत में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी तहलका मचाने को पूरी तरह तैयार है। कंपनी भारत के टॉप इंजीनियरिंग स्कूलों के साथ मिलकर अगले महीने यानी मार्च में अपनी पहली ChatGPT-स्टाइल सर्विस शुरू करने जा रही है। इसे कंपनी BharatGPT के नाम से पेश करेगी। बताया जा रहा है कि इस एआई मॉडल का नाम हनुमान होगा।
मुकेश अम्बानी ने भारत जीपीटी के बारे में जानकारी शेयर कर रिलायंस जियो के विजन 2.0 के बारे में बताया। रिलायंस जियो का यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI द्वारा बनाए गए ChatGPT को कड़ी टक्कर देगा।
ये AI मॉडल वायरलेस कैरियर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड और भारत सरकार द्वारा समर्थित, बॉम्बे सहित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान विश्वविद्यालयों के सहयोग से विकसित किया गया है। दूसरी तरफ लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और अरबपति विनोद खोसला के फंड जैसे स्टार्टअप भी भारत के लिए ओपन-सोर्स एआई मॉडल तैयार कर रहे हैं। जबकि ओपनएआई जैसी सिलिकॉन वैली कंपनियां बड़े एलएलएम बना रही हैं।

