Sun. Jul 6th, 2025

Bharat Jodo Nyaya Yatra: राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, बोले- सवाल पूछने वालों के खिलाफ लगाए जा रहे हैं ED, CBI और IT

Bharat Jodo Nyaya Yatra: ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में राहुल ने BJP की केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अगर लोग किसी चीज के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो उन्हें ईडी, सीबीआई और आईटी की कार्रवाइयों का सामना करना पड़ता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर गुस्साएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में केवल कुछ ही लोगों को मौजूदा व्यवस्था से फायदा हो रहा है, जबकि दूसरे लोग करों का भुगतान कर रहे हैं, लेकिन भूख से उनकी जान जा रही है।

अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान राहुल ने कहा कि इस वक्त देश में हिंसा हो रही है और नफरत फैलाई जा रही है, क्योंकि देश में चौबीसों घंटे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह इस हद तक हो चुका है कि लोग इसके आदी हो गए हैं और अब उन्हें इसका अहसास भी नहीं है। राहुल ने कहा कि आप लोगों को दिन में तीन बार खुद से एक सवाल जरूर पूछना चाहिए कि आपको हर दिन देश के कोष से कितना पैसा मिल रहा है? आपके दिन भर के संघर्ष और प्रयासों के बाद आपको कितना रिटर्न मिल रहा है? 10 दिनों में आपको पता चल जाएगा कि एक सिस्टम आपको धोखा दे रहा है और प्रधानमंत्री इसके शीर्ष पर हैं।
उन्होंने कहा कि उस व्यवस्था में पिछड़े, दलित और आदिवासी और सामान्य वर्ग के गरीबों की 73 प्रतिशत आबादी में से कोई भी व्यक्ति नहीं है। उस व्यवस्था में 100-200 से लेकर 1000-2000 को फायदा हो रहा है। बाकी लोग सिर्फ देख रहे हैं, भूख से मर रहे हैं और जीएसटी का भुगतान कर रहे हैं। इस मौके पर राहुल गांधी ने बताया कि इसिए उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में न्याय शब्द क्यों जोड़ा है।

About The Author