Thu. Jul 3rd, 2025

Bhagalpur Road Accident : बारातियों से भरी गाड़ी पर गिट्टी से भरा हाइवा पलटा, बच्चे समेत 6 की मौत

Bhagalpur Road Accident :

Bhagalpur Road Accident : बिहार के भागलपुर में बारातियों से भरी गाड़ी पर गिट्टी से हाइवा पलट गया। इस दुर्घटना में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई।

Bhagalpur Road Accident : भागलपुर : बिहार के भागलपुर में सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में छह बारातियों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जाता है कि सभी लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर बारात जा रहे थे। स्कॉर्पियो में गाड़ी के ड्राइवर समेत कुल 9 लोग सवार थे। इसी दौरान NH 80 पर घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव के पास गिट्टी से भरा हाइवा स्कॉर्पियो पर पलट गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पल भर में खुशी का माहौल मातम में पसर गया। घटना के बाद सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

इस वजह से हुआ हादसा
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान गिट्टी से भरा हाईवा गुजरने के क्रम में अनियंत्रित होकर बराती वाहन पर पलट गया। उस समय उस स्कॉर्पियो के आगे-पीछे दो अन्य स्कॉर्पियों चल रही थी। एक्सीडेंट होते ही दोनों स्कार्पियो किसी तरह आगे पीछे करती हुई बच निकली वरना मरने वालों की संख्या और अधिक बढ़ सकती थी। शोर होने पर आसपास के लोग जमा हुए और किसी तरह उन सब को मलवे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतकों में ये हैं शामिल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 11.30 बजे की है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। मृतकों की पहचान संचित कुमार (28), अभिषेक कुमार( 18), परिमल दास (21), छोटू मंडल, अमित दास (30) और पंकज कुमार के रूप में की गई है। इस घटना में कैलाश दास (60) सहित दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।

About The Author