Betul Repolling : बैतूल के चार मतदान केंद्रों में हो रहा पुनर्मतदान, आग लगने से हुई थी EVM खराब

Betul Repolling

Betul Repolling : बैतूल में कुछ दिन पूर्व मतदान दलों को ले जा रही बस में आग लगने से चार केंद्रों की EVM मशीनों को नुक्सान पहुंचा था। जिसके बाद आज इन केंद्रों में दोबारा मतदान किया जा रहा है।

Betul Repolling : बैतूल : लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण सम्पन्न हो चुका है, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चार बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने शुक्रवार को पुनर्मतदान का आदेश दिया है। बैतूल में 4 मतदान केंद्रों पर आज, 10 मई को पुनर्मतदान जारी है। बता दें कि इससे पहले 7 मई को बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के गौला गांव से लौटते समय मतदान कर्मियों को ले जा रही एक बस में आग लग गई थी। मतदान कर्मी बस से कूद गए और सुरक्षित थे। हालांकि, चार ईवीएम के पार्ट्स खराब हो गए थे। जिसके बाद मतदान कर्मचारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को ले जा रही उस बस में आग लगने के बाद ECI ने फैसला किया है।

इस तरह हो रही वोटिंग
दोबारा वोटीं करने की वजह से एक अलग तरीका निकाला गया है। ज्ञात हो कि वोटिंग के बाद मतदान कर्मियों द्वारा वोटर्स की उंगली पर सियाही लगाई जाती है। बैतूल के इन मतदान केंद्रों पर भी 7 मई की वोटिंग के दौरान तर्जनी उंगली पर सियाही लगाई गई थी, लेकिन आज आज मध्य की ऊंगली पर सियाही लगाई जा रही है। दोबारा वोटिंग की वजह से मतदान कर्मियों को कोई कन्फ्यूजन न हो, इसीलिए ऐसा किया जा रहा है।

इस वजह से हो रहा पुनर्मतदान
गौरतलब है कि बैतूल लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को तीसरे फेज के चुनाव के तहत मतदान किया गया था, लेकिन मतदान कर्मियों से भरी बस में लौटते वक्त आग लग गई थी। इस बस में इन मतदान केंद्रों की EVM और VVPAT समेत अलग-अलग मतदान सामग्री जल गई थी। पोलिंग ऑफिसर छह मतदान केंद्रों की EVM लेकर बस से गए थे, जिनमें से 4 को नुकसान हुआ था। यही वजह है कि इन मतदान केंद्रों पर रीपोलिंग की जा रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami